• Others
  • पीएम आवास पल्स योजना में जोड़े गए लाभुको के नाम का डीडीसी ने किया भौतिक सत्यापन

    मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कुमारखंड प्रखंड के बिशनपुर सुंदर पंचायत में चयनित लाभुक का आवास प्लस टू सर्वे कार्य का जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारी व पदाधिकारियों ने भौतिक सत्यापन किया। प्रभारी डीएम सह डीडीसी अवधेश कुमार आनंद के नेतृत्व में एडीएम आपदा, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय प्रभारी


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कुमारखंड प्रखंड के बिशनपुर सुंदर पंचायत में चयनित लाभुक का आवास प्लस टू सर्वे कार्य का जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारी व पदाधिकारियों ने भौतिक सत्यापन किया। प्रभारी डीएम सह डीडीसी अवधेश कुमार आनंद के नेतृत्व में एडीएम आपदा, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी कुमारखंड, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा सहित कई अन्य जिले के पदाधिकारी व कुमारखंड के पदाधिकारियों के साथ ही मधेपुरा, आलमनगर, ग्वालपाड़ा, गम्हरिया, उदाकिशुनगंज सहित अन्य कई प्रखंड के बीडीओ गुरुवार को दिन के दस बजे बिशनपुर सुंदर पंचायत पहुंच कर सर्वे कार्य का भौतिक सत्यापन किया।

    इस दौरान सर्वे कार्य की गुणवत्ता के साथ ही लाभुकों की पात्रता व अपात्रता की जांच की गई। मौके पर प्रभारी डीएम सह डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने बताया कि आवास प्लस टू योजना के तहत बिशनपुर सुंदर पंचायत में हुए कुल 3030 लोगों का सर्वे कार्य का स्थल जांच कर जो लाभुक पात्र हैं और नाम नहीं जुड़ा है उनके नाम को समय सीमा के अंदर जोड़ने तथा जो अपात्र हैं उनके नाम को सर्वे लिस्ट से हटाने का निर्देश दिया गया है।

    बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने बताया कि आज हुए स्थलीय जांच रिपोर्ट तत्काल जिला मुख्यालय को भेजी जाएगी। भौतिक सत्यापन के दौरान जिला व प्रखंड स्तर के आए सभी पदाधिकारी घंटों जांच में जूटे रहे। इस दौरान एडीएम आपदा, डीडब्ल्यूओ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, एलआरडीसी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी कुमारखंड, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, डायरेक्टर डीआरडीए, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक परियोजना प्रबंधक, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, सीओ आकांक्षा, पीओ मनरेगा भोला दास, एमओ रूपेश कुमार, सीडीपीओ आशीष आनंद, बीपीएम मनोज कुमार, बीडब्ल्यूओ सह प्रभारी बीईओ किशोर भास्कर, बीएओ प्रभात कुमार, संजीव कुमार, जेई मनरेगा मुकेश कुमार मुकुंद, पीटीए किशोर झा व आशीष कुमार सिंह, कृषि कोर्डिनेटर सुमन सौरभ, तकनीकी सहायक पवन कुमार,समाजसेवी प्रिंस कुमार सिंह, समिति सदस्य सुरेंद्र सरदार, मुखिया गोपाल कुमार, बीडीओ पुरैनी, चौसा, ग्वालपाड़ा, गम्हरिया, उदाकिशुनगंज, आलमनगर , बिहारीगंज, मधेपुरा, सिंहेश्वर सहित अन्य कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।