Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

- Sponsored -

त्रिवेणीगंज,सुपौल/ नगर परिषद क्षेत्र के संत मेंही नगर डपरखा वार्ड नंबर 21 स्थित संत मैथ्यू हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को 31 वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, स्कूल प्रिंसिपल मैथ्यू एन देव, अधिवक्ता उपेंद्र यादव, अधिवक्ता जयप्रकाश यादव, रिंकी कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने गणेश वंदना के साथ किया। इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा देश भक्ति एवं राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जो देखते ही बन रहा था।

विज्ञापन

विज्ञापन

वही वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इसके अलावे स्कूल प्रशासन ने भी मौजूद अतिथियों को पाग एवं चादर देकर सम्मानित किया। वही स्कूल के प्रिंसिपल मैथ्यू एन देव ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में विकसित करना है ताकि आगे जाकर बच्चे अपना और राज्य का नाम रौशन कर सकें।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. बच्चों को पढ़ाई के साथ कला व खेल में भी रुचि रखनी चाहिए। वहीं अतिथियों ने कहा कि एक अच्छा विद्यालय हमें शिक्षा ही नहीं बल्कि संस्कारवान बनाता है। ऐसे कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है. नई ऊंचाइयों को कैसे छूना हैं। यह सीखने का मौका मिलता है।

मंच का संचालन स्कूली छात्र – छात्रा प्रियम एवं पुण्याकीर्ति ने किया। मौके पर डॉ सुभाष यादव, शिवशंकर राई, निशां मिश्रा, शिक्षक, शिक्षिका समेत बड़ी संख्या में बच्चों एवं उनके अभिभावकों मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply