Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

- Sponsored -

मो0 मुजाहिद आलम/ कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव से एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोप में एक आरोपी को कुमारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को शाम चार बजे मधेपुरा जेल भेज दिया। लक्ष्मीपुर गांव निवासी नाबालिग लड़की ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि गांव के ही सुलेखा देवी बहला फुसला कर दरवाजे पर बुलाया और दरवाज़े पर गांव के ही मनोज यादव बाइक लेकर खड़ा था। बाइक पर बैठने से मना किए तो जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर ले जाने लगे जैसे ही जोरगामा बजरंगबली मंदिर के समीप पहुंचते लोगो को देख हल्ला करने लगे बाइक से जबरदस्ती से नीचे गिर गए। हल्ला सुनकर ग्रामीण जमा हो गया और सुलेखा देवी और मनोज यादव को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मौके का फायदा उठाकर कर सुलेखा देवी भाग गई।

विज्ञापन

विज्ञापन

ग्रामीणों ने कुमारखंड 112 वाहन पुलिस को सूचना दिया। 112 वाहन पुलिस आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया नाबालिग पीड़िता लड़की के आवेदन पर केस दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी मनोज यादव को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया। जबकि पीड़िता को बयान के लिए न्यायालय में सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में पेश किया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply