Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

251 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

- Sponsored -

मो ० मुजाहिद आलम/ कुमारखंड,मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड के बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित मनकहा गांव में लगने वाले दो दिवसीय दीनाभद्र सम्मेलन के मौके पर सोमवार को दिन के दस बजे प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह और स्थानीय ग्रामीणों के नेतृत्व में 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा  भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी । कलश शोभायात्रा भगवती स्थान के यज्ञ स्थल से विधि विधान पूजा अर्चना कर ढोल, नगाड़े, बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण मनकहा गांव , काकड़ गांव,बिशनपुर गांव होते हुए देवी स्वरूप कुंवारी कन्याओं का स्थानीय महिलाओं ने जल से पैर धोए ।

विज्ञापन

विज्ञापन

काकड़ घाट पर सुरसर नदी में जल भरकर परसाही, मनकहा घाट होते हुए यज्ञ स्थल पल पहुंचकर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए कलश को स्थापित कर सभी कुंवारी कन्याओं ने शरबत और प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घर लौटे। कलश शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने कहा इतिहास में दूसरी बार दो दिवसीय दीनाभद्र सम्मेलन के मौके पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा दीनाभद्री भगवान का दो दिवसीय लोक गाथा किया जाएगा। बाहर से पांच मंडली पधार रहे हैं। कार्यक्रम देखने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और मेला घूमने वाले लोगों के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल, मेडिकल कैंप, खाने का प्रबंध नि:शुल्क आयोजक कमेटी की ओर से किया गया है।

मौके पर शंभू यादव,, शिव यादव, मेला कमेटी अध्यक्ष बच्चा लाल ऋषिदेव, मटर ऋषिदेव, भीखन ऋषिदेव, जयकिशन ऋषिदेव, रिंकू यादव, विभास यादव, संजय यादव, कुमोद यादव, चंदन ऋषिदेव, राजेंद्र ऋषिदेव, चंदेश्वरी ऋषिदेव, दिलीप यादव, सरपंच शिव कुमार सिंह, संजय ऋषिदेव,मनदीप कुमार,विपिन कुमार,महानंद कुमार,अमन कुमार,गुलाब कुमार, केशव कुमार,परमानंद कुमार,दिलचंद कुमार,गुलाब कुमार,आलोक कुमार,राकेश कुमार समस्त ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply