• Others
  • नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप’ में मधेपुरा को मिला तीसरा स्थान

    मधेपुरा/ नृत्यशाला डांस एकेडमी के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप’ में मधेपुरा को तीसरा स्थान दिलाया. नृत्यशाला के बच्चों ने अपने पहले प्रयास में ही राष्ट्रीय स्तर पर दो अलग-अलग श्रेणियों में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया . 11 एवं 12 जनवरी 2025 को गुजरात के बड़ोदरा में


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ नृत्यशाला डांस एकेडमी के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप’ में मधेपुरा को तीसरा स्थान दिलाया. नृत्यशाला के बच्चों ने अपने पहले प्रयास में ही राष्ट्रीय स्तर पर दो अलग-अलग श्रेणियों में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया .

    11 एवं 12 जनवरी 2025 को गुजरात के बड़ोदरा में नैशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें मधेपुरा की ओर से नृत्यशाला के बच्चों ने हिस्सा लिया और राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर दो ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर मधेपुरा का नाम रोशन किया. ट्राईयो कैटगरी (ग्रुप) नृत्य (Under-19) में रिया सिंह, आयुषी और कशिश ने तीसरा स्थान, साथ ही सुपर-मॉम (Under-35) केटेगरी में रनीता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया .

    यह नैशनल चैंपियनशिप परफॉर्मिंग आर्ट इंडिया एंड डांस एसोसिएशन के अंतर्गत होता है .इसके ब्रांड एंबेसडर डीआईडी-2 फेम कमलेश पटेल हैं और नैशनल डांस एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीकांत ठाकुर के नेतृत्व में ये दो दिवसीय चैंपियनशिप संपन्न हुआ .

    नृत्य-शाला डांस एकेडमी मधेपुरा के संस्थापक और कोरियोग्राफर अमरजीत कुमार आर्या ने कहा कि मधेपुरा के कलाकारों राष्ट्रीय स्तर पर देखना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि, हमारी हमेशा से कोशिश रही है बच्चों को डांस का सही मतलब, समझ और महत्व बताया जा सके ना कि इंस्टाग्राम और ट्रेंड के चक्कर मे बच्चे कला की अहमियत को भूल कर भेड़चाल में सिमट कर न रह जाये .

    वही नृत्यशाला के मैनेजिंग डायरेक्टर किट्टू रॉय ने बताया कि, इस चैंपियनशिप के लिए हमारे बच्चे पिछले 2 महीने से लगातार तन-मन से तैयारी में लगे थे, जिसका परिणाम हमें राष्ट्रीय-मेडलिस्ट के रूप मे मिला .साथ ही हमारे नृत्य-शाला के बच्चों एवं संस्था के सदस्य अजय आर्या ने बताया कि हमारी मेहनत रंग लाई, जो आज पहले ही प्रयास में हमलोग राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ पाए.

    राष्ट्रीय स्तर में इन बच्चों के जीत पर मधेपुरा के कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने बधाई देते हुए कहा कि, ये मधेपुरा के लिए गर्व की बात है. आगे भी इसी तरह मधेपुरा का नाम हर दिशा मे फैले . विभाग के नंदन कुमार ने भी पूरे नृत्य-शाला परिवार को जीत की बधाई दी .

    साथ ही साथ राधाकृष्ण संगम ट्रस्ट एवं श्री मधेपुरा गोशाला के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी; एंकरिंग के क्षेत्र में मधेपुरा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली सुश्री समीक्षा यदुवंशी ने शुभकामनाएं दीं !

    इस राष्ट्रीय स्तर के championship में मधेपुरा के कई संस्थानों और व्यक्तियों का भी अहम योगदान रहा ! ज़िले के आर. आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल; तुलसी पब्लिक स्कूल; पी. बी. वर्ल्ड स्कूल, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा साथ ही समाजसेवी श्री चन्द्रशेखर, समाजसेवी: उर्मिला दीदी, श्रीमती विनीता भारती ने आर्थिक सहयोग कर इसे सफल बनाया !

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together