मधेपुरा/ शनिवार को जिला पदाधिकारी, मधेपुरा-सह-अध्यक्ष सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति तारणजोत सिंह के द्वारा सिंहेश्वर मंदिर न्यास कार्यालय के सभाकक्ष में विशेष बैठक आहुत की गई। बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधेपुरा संतोष कुमार, डी.सी.एल.आर, मधेपुरा, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा/स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, मधेपुरा/पीएचईडी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी तथा न्यास समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, मधेपुरा के द्वारा सिंहेश्वर मंदिर में किये जा रहे कार्य यथा-सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अधीन सीमांकन कार्य, सिंहेश्वर मंदिर प्रवेश द्वार, स्वागत कक्ष, महिला एवं पुरूष शौचालय निर्माण, मंदिर प्रांगण मरम्मति कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई एवं यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
न्यास समिति के स्थायी कर्मचारियों के लंबित मानदेय भुगतान हेतु निदेश दिया गया।
न्यास कार्यालय के कोषागार में संग्रहित सिक्कों को न्यास के खाते में जमा करने हेतु निदेश दिया गया। सिंहेश्वर स्थान के चैहमुखी सौंन्दर्यीकरण हेतु पर्यटन विभाग को प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की गई। न्यास समिति के लेखा-जोखा अद्यतन कराने हेतु निदेश दिया गया। आगामी महाशिवरात्री, 2025 के निमित कार्यो यथा- मंदिर के रंग-रोगन, साफ-सफाई, गांधी पार्क की साफ-सफाई, धन्यवाद गेट के जीर्णोद्धार कराने हेतु निदेश दिया गया।