महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण खेल को बढ़ावा देने वाला तीन दिवसीय भटगामा महोत्सव हुआ संपन्न
👉सात राज्यों से 370 महिला खिलाड़ियों का जुटान हुआ 👉 उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने प्रदान किया विजेता ट्रॉफी
मधेपुरा ब्यूरो
विगत 17 वर्षों से जिले के भटगामा में विशाल स्तर पर आयोजित किया जा रहा भटगामा महोत्सव इस वर्ष कई मायने में अनूठा और ऐतिहासिक रहा। साथ ही नारीशक्ति और सशक्तिकरण का एक बड़ा संदेश देने में सफल रहा।
गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर का महिला कुश्ती प्रतियोगिता का और बिहार राज्य के 22 सर्वश्रेष्ठ महिला कबड्डी टीम के बीच महा मुकाबला हुआ । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 370 से ज्यादा महिला खिलाड़ियों का आगमन हुआ जिसमे कुश्ती के लिए 7 राज्यों की 20 महिला पहलवान के बीच भटगामा केसरी के खिताब के लिए मुकाबला हुआ ।जहां कटिहार की बेटियों ने लखीसराय की टीम को हराकर सवेरा ट्रॉफी पर कब्जा किया ।जबकि बिहार के पटना की बेटी प्रियंका यादव ने सात राज्यों की पहलवान को पटकनी देकर प्रतिष्ठित भटगामा ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मधेपुरा कबड्डी संघ के पूर्व सचिव अरुण कुमार ने बताया कि ये महोत्सव महिला कुश्ती और कबड्डी के लिए राज्य का एक बड़ा मंच है।कई खिलाड़ियों को यहां आकर राष्ट्रीय पहचान मिली है।
इस महोत्सव के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बिनोद आशीष ने बताया कि भटगामा महोत्सव के आयोजन के पीछे सबसे बड़ा मकसद ये है कि हमारे गांव की बेटियों को खेल के माध्यम से अपने सपने को पूरा करने में एक मंच मिल सके। साथ ही , इस महोत्सव के माध्यम से सामाजिक विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। जिसमे राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा का बहुत बड़ा योगदान है ।उन्होंने बताया कि हर वर्ष भटगामा में कुछ न कुछ नया काम सड़क, शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में होता है जो सबसे अनूठा है ।जिसका मुख्य लक्ष्य जिले के सभी गांवों तक जाकर बेटियों के खेल प्रतिभा को निखारना है। साथ ही इस महोत्सव से ये भी संदेश देने की कोशिश रही है कि समाज का युवा नशा से निकल कर आत्मनिर्भर बने और हर गांव का सर्वांगीण विकास हो सके ।अपने उद्देश्यों महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण खेल की वजह से भटगामा महोत्सव युवाओं और खेल प्रेमियों के बीच कोशी का सबसे बड़ा महोत्सव के रूप में अपना विशिष्ट स्थान बना चुका है ।साथ ही कोशी पूर्णिया एवं भागलपुर प्रमंडल के हजारों बेटियों को एक प्रेरणा के रूप में यह महोत्सव आकर्षित किया है ।
इतना ही नहीं, इस आयोजन में शामिल होने वाली दो दर्जन से ज्यादा लड़कियों का चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ है ।
अरजपुर पश्चिमी पंचायत की मुखिया अनिता देवी के नेतृत्व में 50 महिलाओं की टीम ने भटगामा महोत्सव में आईं सभी महिला खिलाड़ियों की देखरेख की । साथ ही वरिष्ठ राजद नेता सुशील कुमार यादव,कृष्ण कुमार ,त्रिभुवन गुप्ता ,कृत्यानंद यादव,दिलीप जोशी , कैलाश यादव , सियाराम यादव ,श्यामल सिंह ,कारेलाल यादव प्रफुल्ल चंद ,कुमोद कुमार झा ,सौरभ कुमार एवं सरपंच अरुण सिंह के देख रेख में दिन रात महोत्सव में आने वाले सम्मानित अतिथियों एवं ,पदाधिकारियों का स्वागत किया ।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली, कलकत्ता और मुम्बई के बेहतरीन गायक और कॉमेडियन अपनी पूरी टीम मशहूर गायक विनय यादव के निर्देशन में अपने कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व मुखिया सुशील कुमार यादव ने बताया कि सियाराम यादव ,श्यामल सिंह एवम सरपंच अरुण सिंह और प्रफुल्ल चंद के दिन रात मिहनत का नतीजा है इस वर्ष करीब 4 लाख से ज्यादा लोगो ने यहां आकर इस महोत्सव को अभूतपूर्व बना दिया । सरपंच अरुण सिंह ,कृष्ण कुमार और निरंजन यादव अपनी टीम के साथ मेला में आने वाले खिलाड़ियों एवम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की टीम में उत्तरप्रदेश ,राजस्थान ,दिल्ली, बंगाल से आने वाले कलाकारों के स्वागत और विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी को संभाला ।इस महोत्सव के द्वारा एक साथ सामाजिक एकता सांस्कृतिक सौहार्द एवं महिला सशक्तिकरण के साथ साथ खेल के माध्यम से आत्मनिर्भरता संदेश दिया जाता रहा है ।अगर देखा जाय तो आयोजन समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने अपने मेहनत और समर्पण से और प्रशासन के सहयोग से भटगामा महोत्सव को यादगार बना दिया ।