Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

विशिष्ट कार्य हेतु डॉ शशिधर मेहता होंगे ” डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव -2024 “से सम्मानित

- Sponsored -

दिल्ली ब्यूरो

मायूसी इंसान को अंधेरे में धकेलती है लेकिन यह भी सच है कि अगर हौसले की एक चिंगारी हो तो इरादों पर कामयाबी दिलाती है,वैज्ञानिक सोच रखने वाले और डॉक्टर कलाम को अपना मेंटर मानने वाले डॉक्टर शशिधर मेहता अपने बचपन के सपनों को पूरा करने के लिए बिहार से दिल्ली पहुंचा,विभिन्न परिस्थितियों में भी हौसला नहीं हारा।

विज्ञापन

विज्ञापन

गौरतलब है कि डॉक्टर शशिधर मेहता पेशे से मेडिकल बायोकेमिस्ट है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बड़ा संघर्ष किया है, पीएच.डी. (जैव रसायन) की डिग्री मेवाड़ विश्वविद्यालय, राजस्थान से मिला,उनका शोध का विषय था : “अल्कोहल प्रेरित न्यूरोपैथिक दर्द का चूहों पर लहसुन का चिकित्सीय प्रभाव की जांच एवं अनुसंधान करना”
बता दें कि डॉक्टर मेहता जिनको तमाम उपाधियों से भी अभी तक नवाजा जा चुका है,उनके विशिष्ट कार्य हेतु भारत गौरव सम्मान,भारत सेवा रत्न सम्मान, बिहार गौरव सम्मान,भारत प्रतिभा सम्मान,यंग साइंटिस्ट अवार्ड, बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड,रिसर्च साइंटिस्ट अवार्ड, साइंटिस्ट ऑफ़ द ईयर अवार्ड,डॉ कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड,डॉ कलाम नेशनल अवार्ड,तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान आदि प्राप्त कर चुके हैं।संप्रति डॉ.मेहता दिल्ली विश्वविद्यालय के वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट में कार्यरत है, कोरोना महामारी कोविद-19 के दौरान डॉक्टर मेहता को कोरोना में विशिष्ट कार्य हेतु भारत के विभिन्न संस्था और फाउंडेशन द्वारा लगभग 1200 कोरोना वारियर्स (कोरोना योद्धा ) सम्मान से नवाजा गया। डॉक्टर मेहता का अब तक लगभग 15 से 20 वैज्ञानिक शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रों- पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं डॉक्टर मेहता लगभग 27 वर्षों से भारत सरकार के विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों में कार्य कर चुके हैं,साथ ही डॉक्टर मेहता विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के संपादन कर चुके हैं,संपत्ति ग्रेस इंडिया टाइम्स के प्रधान संपादक हैं।विज्ञान को बढ़ाने के लिए और विशेष कर जैव चिकित्सा को बढ़ाने के लिए डॉ.मेहता ने जैव चिकित्सा प्रयोगशाला वैज्ञानिक संघ, भारत (पंजीकृत) संस्थान द्वारा भारत के जैव चिकित्सा प्रयोगशाला वैज्ञानिक और टेक्नोलॉजिस्ट को मान्यता दिलाने के लिए कार्यरत है और भारत में प्रचार प्रसार कर रहे हैं! डॉ मेहता को लगभग 15 विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थान /विश्विद्यालय मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है!

डॉ. शशिधर मेहता भारत के विभिन्न वैज्ञानिक/चिकित्सिय संगठन और संस्थान के मानद आजीवन सदस्य हैं! संप्रत्ति डॉ. मेहता फेलोबाँटमी तकनीक (शिराछेदन तकनीक ) का प्रशिक्षण / ट्रेनिंग भी देते हैं और साथ ही तपेदिक. नशा, कैंसर और पेशेंट सेफ्टी आदि विषयों पर जागरुकता अभियान द्वारा समाज में पे प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं! अगामी 10 नवम्बर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में डा. मेहता को विशिष्ट कार्य हेतु ” डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव -2024 “से सम्मानित किया जायेगा !

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.