मधेपुरा/गांधी जयंती के अवसर पर बिहार सरकार और नगर परिषद मधेपुरा की ओर से आयोजित स्वच्छता ही सच्ची सेवा कार्यक्रम के तहत चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में किया गया था जिसका पुरस्कार वितरण मधेपुरा नगर परिषद सभागार कक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी मधेपुरा उप मुख्य पार्षद पुष्प लता कुमारी तथा अन्य वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में किया गया .इसमे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराध्या हिमांशु द्वितीय स्थान वेदिका कुमारी और तृतीय स्थान सत्यम कुमार को मिला वही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया कुमारी, द्वितीय स्थान सृष्टि कुमारी तथा तृतीय स्थान दिव्या भारती को मिला.

विज्ञापन
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आए छात्र-छात्राओं को नगर परिषद मधेपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी व उपमुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी तथा वार्ड पार्षदों ने सभी बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया वहीँ आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा को बेहतर मैनेजमेंट और शानदार आयोजन के लिए स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू और राकेश रंजन को शौल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
Comments are closed.