मो ० मुजाहिद आलम
कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में गुप्त सूचना पर कुमारखंड पुलिस में छापामारी कर मारपीट के नामजद फरार आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया थाना कांड संख्या 354/ 23 के नामजद अभियुक्त सुशील यादव, कुंदन मेहता को थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में थाना के एसआई सकलदीप प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ छापामारी कर मारपीट के नामजद अभियुक्त सुशील यादव, कुंदन मेहता को गिरफ्तार कर शुक्रवार को पुलिस अभीरक्षा में जेल भेज दिया।