बिजली विभाग की उदासीनता,लोगो को अंधेरे में गुजारनी पड़ती हैं रात
घटिया इंसुलेटर लगने से बार बार इंसुलेटर उड़ता है। हल्की बारिश के पानी की बूंद इंसुलेटर पर गिरते ही कई जगह इंसुलेटर उड़ते है। जिससे बिजली आपूर्ति बार बार बाधित होता है
मो ० मुजाहिद आलम
कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को रात अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई।
जिससे पिछले चार दिनों से अचानक मौसम में बदलाव की वजह से तेज हवा के साथ बारिश से लोगों को राहत तो मिली लेकिन अचानक मौसम खराब होने से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। जो दूसरे दिन गुरुवार को दिन के तीन बजे तक लगभग 15 घंटे तक पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे रातभर और दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक लोग बगैर बिजली के रहने को विवश रहे। फिर दिन में करीब एक बजे तेज हवा के बाद सिंहेश्वर से भाया मधेपुरा मुरलीगंज होते कुमारख़ंड व खुर्दा उपकेंद्र को मिलने वाली बिजली 33 केवी में मधेपुरा मुरलीगंज के बीच फॉल्ट आ जाने से घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद रही। जिसके कारण हजारों उपभोक्ता रातभर अंधेरे में रात गुजारने को विवश रहे।
वहीं तेज हवा से कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर इंसुलेटर खराब हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति को मिस्त्री ठीक करने में लगे हुए थे।
इस संबंध में कुमारख़ंड फीडर के जेई कुंदन कुमार ने बताया कि आंधी व बारिश से प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर 33 हजार केवी पावर के तार वाले इंसुलेटर टूट जाने से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। जिसे ठीक करने के लिए मिस्त्री लगे हुए हैं। ठीक होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।