अनसार आलम
कोसी टाइम्स@चौसा,मधेपुरा

विज्ञापन
शराब कारोबारी के खिलाफ चौसा पुलिस ने एक बार फिर मुहिम तेज कर दी है कारोबारी एवं शराबियों की धरपकर अभियान जारी है। पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान कटिहार जिले के कुर्सेला के इंद्र ग्राम निवासी राधे राम के पुत्र कुंदन कुमार राम को एक बाइक के साथ 5 लीटर देसी महुआ शराब को बरामद किया।
थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि केलाबारी -बीरबल टोला सड़क में देसी शराब लेकर बाइक से जा रहा है सूचना पर पुलिस ने बाईक सवार को रोक कर तलाशी ली गई तो एक बाइक और 5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक युवक पकड़ा गया। पकड़े गए युवक की थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र नंदग्राम के राधे राम के पुत्र कुंदन कुमार राम बताया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी कुछ दिनों से इसी इलाके में शराब के कारोबार में संलिप्त था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।