अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

विज्ञापन
सड़क दुर्घटना में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीन महीना पूर्व से हीं दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे। मंगलवार को दिल्ली में करीब एक बजे दिन में सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। गुरुवार को शव को पहुंचते ही काफी संख्या में लोग पहुंचे।
घटना के बारे में उनके परिजनों ने बताया कि गणेशपुर पंचायत अंतर्गत झंडापुर वासा वार्ड 07 निवासी मो तैयब आलम के पुत्र मोo इम्तियाज आलम( 22) तीन महीना पूर्व से दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे। प्रत्येक दिन के अनुसार मंगलवार को अपने पांच साथियों के साथ काम पर निकले थे। ट्रैफिक पालन नहीं करने पर तेज वहान रौंदा
और मौके पर इम्तियाज आलम का मौत हो गई उनके साथ जा रहे साथियों ने बिहार घर पर सूचना दी। घटना की सूचना मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक मोo इम्तियाज आलम मोo अख्तर आलम का भतीजा हैं। उधर घटना कि सूचना दूरभाष के माध्यम से मोo अख्तर आलम ने स्थानीय विधायक सह डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव को दिया उसके बाद कई कार्यकर्ताओं के साथ मो0 अख्तर आलम के मतीजे के आवास पर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। गुरुवार को शव पहुंचते हीं शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि दिल्ली पंजाब अन्य बाहर रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।