सिंहेश्वर, मधेपुरा/सिंहेश्वर के पूर्व प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव के निधन पर कई चुनावी कार्यक्रम को छोड़कर मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

विज्ञापन
इस अवसर पर पप्पू यादव ने कहा उपेंद्र बाबू मेरे पिता के समान मेरे अभिभावक थे. उनकी अनंत यादें जेहन में समाई है. उनके बारे में कुछ भी कहना सागर को गागर भरने जैसा है. वे समाज के प्रखर राजनीतिज्ञ और यहां के चाणक्य थे. वह कभी किसी एक दल के नहीं थे. वे सभी दलों से उनका व्यक्तिगत रिश्ता और लगाव रहा है. वह जाति, धर्म से उपर उठकर रहे हैं. उन्होंने अपने जीवन काल में कई एमपी, एमएलए बनाए हैं. सभी लोग उनके विचारों का सम्मान करते थे. वे राजनीतिक के भीष्म पितामह थे. उनके निधन से राजनीति अध्याय के एक युग का अंत हो गया.
उन्होंने कहा सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने की उनमें अद्भुत क्षमता थी. उपेंद्र बाबु जैसी हस्ती दुबारा जन्म नही ले सकतीं है. मौके पर उप प्रमुख मुकेश यादव, जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, पूर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, युवा जिलाध्यक्ष गोपी कृष्ण, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, शैलेंद्र कुमार, देवाशीष कुमार, अनिल कुमार अनिल, यशवंत कुमार पप्पू, प्रिंस गौतम, लालटु यादव, पुर्व मुखिया रविंद्र यादव, आशीष यदुवंशी, राजेश घोष, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नुतन सिंह, पुर्व मुखिया अजिर बिहारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.