मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/सीएचसी में गुरुवार को हर माह के 9 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व शिशु सुरक्षा योजना अंतर्गत 3 माह की 72 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का जांच किया गया। बीएचएम बृजेश कुमार व बीसीएम प्रेमशंकर कुमार ने बताया कि सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार के नेतृत्व में आयोजित कैंप में डॉ नवीन प्रसाद भारती, डाॅ डीपी रमण , लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार यादव , एएनएम लवली कुमारी, दीप्ति वत्स ,बंदना कुमारी , प्रीति कुमारी, विनीता कुमारी , अंजू कुमारी, व ममता गुुंजन कुमारी की टीम ने सभी गर्भवती महिलाओं के विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य की जांच की ।
मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ नवीन प्रसाद भारती एवं डॉ डीपी रमण के द्वारा जांच कर सभी गर्भवती महिलाओं को उचित सलाह दी गई। इसके अलावा एएनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं के ब्लड प्रेशर, पल्स, वजन, गर्भ का समय आदि की जांच की गई। मौके पर एएनएम के द्वारा परिवार नियोजन के साधन एवं विभिन्न उपायों की जानकारी भी दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के समय आवश्यक सावधानी बरतने, खानपान के अलावा अन्य प्रकार की आवश्यक जानकारी चिकित्सक के द्वारा दी गई।
कैंप में बीसीएम प्रेमशंकर कुमार, फार्मासिस्ट सुब्रत दास, पिंकी कुमारी, नारायण यादव, दीनानाथ यादव, दीवानी कुमार, सैमसन कुमार, मो रहमान सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा दर्जनों गर्भवती महिलाएं मौजूद थी।