मुरलीगंज, मधेपुरा/ मुरलीगंज थाना परिसर में रामनवमी, ईद तथा चैती छठ को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने की। वहीं बैठक में उपस्थित एएसपी प्रवेंद्र भारती ने लोगों को आचार संहिता का उल्लंघन ना करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। बताया कि आचार संहिता लागू रहने के कारण इस बार रामनवमी को लेकर शहर में जुलूस नहीं निकाली जाएगी। शोभायात्रा या जुलूस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। अगर किसी संगठन द्वारा जुलूस निकाली जाती है। तो उनलोगो को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
कहा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी साथ ही स्थानीय लोगों की भी सहयोग की जरूरत है। हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दें। कहा रामनवमी व ईद पर्व लोग शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। कहीं कोई गड़बड़ी हो तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें। रामनवमी पर्व में डीजे साउंड का प्रयोग नहीं करें उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। वहीं ईद व रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पदाधिकारियों ने अपील की।
मौके पर बीडीओ आशा कुमारी, नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, रुद्रनारायण यादव, मो रईस, दिलीप खान, दयानंद शर्मा, उदय चौधरी, सूरज जायसवाल, रामकृष्ण मंडल, राजीव जायसवाल, मो अफरोज, मुकेश सिंह, राजू सनातन, अमित बिहारी, एसआई नदीम अख़्तर, एसआई बबलू कुमार, दुर्गेश कुमार, इमनाज खान, जलघर यादव सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।