• Desh Duniya
  • अब बीडीओ के हनक के खिलाफ हुए आमलोग, डीएम को लिखा पत्र

    आलमनगर,मधेपुरा/  आलमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विधानसभा सभा उपसभापति सह स्थानीय विधायक के लगे योजना पट्ट को कालीख से पोतवाना एवं भागीपुर पंचायत में लगे योजना के बोर्ड को बी डी ओ द्वारा असामाजिक तत्व के साथ मिलकर तोड़ देने को लेकर राजनीति गरमा गई है. बीडीओ के खिलाफ जिला पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    आलमनगर,मधेपुरा/  आलमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विधानसभा सभा उपसभापति सह स्थानीय विधायक के लगे योजना पट्ट को कालीख से पोतवाना एवं भागीपुर पंचायत में लगे योजना के बोर्ड को बी डी ओ द्वारा असामाजिक तत्व के साथ मिलकर तोड़ देने को लेकर राजनीति गरमा गई है. बीडीओ के खिलाफ जिला पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है .

    प्रखंड जदयू कार्यालय आलमनगर में प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा चुनाव आदर्श आचार संहिता के नाम पर एक दलीय विशेष के इशारे पर एक पक्षीय मनमानी करने के आरोप लगाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत करने का निर्णय लिया इस बाबत प्रखंड जदयू अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आलमनगर विधानसभा सदस्य माननीय विधायक सह उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा पटना के द्वारा योजना विकास मद की राशि से आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में योजना की अनुशंसा की गई जिसमें मध्य विद्यालय शिवमंगल सिंह बासा, उच्च विद्यालय बजराहा , प्राथमिक विद्यालय तुलसियाही उपयुक्त तीन विद्यालय का चार दिवारी एवं तुलसीयाही का भवन निर्माण मद में राशि की अनुशंसा माननीय विधायक जी द्वारा योजना विकास मद से की गई है उपयुक्त तीन विद्यालय के गेट पर एवं विद्यालय के भवन पर माननीय विधायक जी का नाम अंकित था प्रखंड विकास पदाधिकारी आलमनगर ने उपयुक्त तीनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय भागीपुर के प्रधानाध्यापक को भी एक पत्र जारी किया गया जिस पत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलमनगर ने विद्यालय से नाम हटाने का आदेश प्रधानाध्यापक को दिया गया जिसमें वेतन स्थगित के साथ अनुपालन प्रतिवेदन देने का समय 24 घंटा दिया गया एवं प्राथमिक के दर्ज करने की धमकी भी दी गई .

    बताया प्रखंड विकास पदाधिकारी आलमनगर खौफ से प्रधानाध्यापक द्वारा माननीय विधायक जी के नाम पर चुना और कालिख से पेंट कर दिया गया जबकि उसमें नाम को कपड़ा से ढकना था जब राशि पर नाम लिखा नहीं रहेगा तो कौन समझेगा किसका और किस योजना से राशि है . सचिवालय में माननीय मुख्यमंत्री जी का नाम है अनुमंडल मुख्यालय में प्रधानमंत्री जी का नाम बोर्ड पर अंकित है। यहां माननीय विधानसभ उपाध्यक्ष का अवमानना की गई है उच्च विद्यालय भागीपुर का गेट एवं ग्रिल का निर्माण पंचायत के षष्ठम योजना से हुआ था जिसका लंबाई 20 फीट एवं चौड़ाई 15 इंच है यह ग्रेनाइट पत्थर का है इस बोर्ड पर योजना का नाम योजना का संख्या विद्यालय का नाम प्रकलित राशि एवं माननीय मुखिया का नाम अंकित है. प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय भागीपुर ने बोर्ड का फोटो खींचकर व्हाट्सएप द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आलमनगर को भेज दिया गया फिर भी दिनांक 4 अप्रैल को शाम करें 6:30 बजे निशांत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी आलमनगर समर्थित दल के व्यक्तियों के साथ विद्यालय पहुंचकर छैनी हथौड़ी से ग्रेनाइट पत्थर को तोड़कर फेंक दिया गया. पंचायत के मनरेगा भवन से भी बोर्ड को उखाड़ दिया गया. पुस्तकालय भवन से अरुण शाह के घर तक नाला दोनों ओर की योजना में पुस्तकालय के निकट लगे ग्रेनाइट वाला बोर्ड को तोड़ कर फेंक दिया गया. आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी आलमनगर एक राजनीतिक दल के खास व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहे है उनके रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है.

    वहीं इस बाबत भागीपुर पंचायत के मुखिया रमेश कुमार रमण का कहना है कि इस भागीपुर पंचायत के ग्रामीण एवं उनके द्वारा चुनाव आयोग पटना सहित अन्य पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कारवाई की मांग की गई है वही आलमनगर प्रखंड जदयू अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह आजाद का कहना है कि इस बीडीओ के रहते निष्पक्ष चुनाव करान संभव नहीं है. एक दल विशेष के साथ मिलकर यह ऐसा काम कर रहे हैं इस पर हर हाल में कार्रवाई की जाए।

    वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार ने बोर्ड तोड़ने से इनकार किया. इस दौरान पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर राय, नरथुआ भागीपुर पंचायत के मुखिया रमेश कुमार रमन, चंद्रशेखर चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।