अफजल राज/ पुरैनी,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के सपरदह पंचायत स्थित कमला राणा साइंस कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्या अनुप्रिया राज की अध्यक्षता में समावेशी स्विप बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया।
मौके पर अधिकारी सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्या अनुप्रिया राज छात्र-छात्राओ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।छात्रों को ‘मेरा वोट, मेरी पहचान . सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, ‘मतदान मेरा अधिकार’ आदि के संदेश दिए गए । इस दौरान बीडीओ श्री सिंह ने मौजूद अधिकारी शिक्षेकत्तर कर्मी सहित सभी छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार के महत्व के बारे में चर्चा करते जाति धर्म से ऊपर उठकर देश और संविधान की रक्षा के लिए वोट करने की अपील की.
मौके पर बीईओ शशिकांत अलबेला, विमल विभु ,महाविद्यालय के प्रोफेसर रूपेश कुमार, नवीन कुमार, मोहम्मद फराहीम, विकास कुमार ,राकेश रंजन, दिलखुश कुमार ,प्रवीण कुमार, शक्ति कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्र मौजूद थे।