मधेपुरा/ सोमवार को संयुक्त कृषि भवन, मधेपुरा के प्रशिक्षण कक्ष में ‘‘राष्ट्रीय कृषि बाजार पोर्टल’’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें किसान एफ0पी0ओ0 एवं विक्रेताओं के साथ-साथ पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय कर्मियों ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण में पूनम कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, मधेपुरा के निदेशानुसार जिला एवं अनुमंडल स्तरीय कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
मतदाता जागरूकता का मुख्य स्लोगन ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’ एवं ‘‘मतदान एक जिम्मेवारी, उम्र अठारह की है बारी’’ प्रशिक्षुओं के बीच चलाया गया। इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक, उद्यान, मधेपुरा, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा, कृषि समन्वयक एवं किसान उपस्थित हुये।