मो ० मुजाहिद आलम/ कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से कुमारखंड पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया थाना कांड संख्या 57/24 के नामजद आरोपी सुनील कुमार को कुमारखंड वार्ड 12 से गिरफ्तार किया। वही भवानीपुर में कुमारखंड पुलिस ने छापेमारी कर एससी एसटी के फरार वारंटी थाना कांड संख्या 158/18 के नामजद आरोपी उपेंद्र राय अमित राय, अर्जुन राय को गिरफ्तार कर मंगलवार को पुलिस अभीरक्षा में जेल भेज दिया।