मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 का आयोजन एसo सीo ईo आरo टीo पटना द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन कृष्ण कुमार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष स जिला एवं पूर्वोत्तर बिहार के साइंस कांग्रेस के समन्वयक, आनन्द विजय जूनियर वैज्ञानिक, सीईओ सह निदेशक इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बिहार, विद्यालय के निर्देशक राजेश कुमार राजू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कुल 42 बच्चों ने भाग लिया जहां शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा, टी पी कॉलेजिएट हाई स्कूल, रियल मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बिहारीगंज, माया विद्या निकेतन, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, नेशनल डीएवी, उदाकिशुनगंज, डीएबी आलमनगर, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेनल स्कूल एवं विभिन्न विद्यालयों से कुल 20 मॉडल एवं प्रदर्श बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किए गए। मॉडल की काफी सराहना की गई।
शिक्षकों एवं अभिभावकों ने कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चों में ऊर्जा का संचार को बढ़ाता है और उसे अलग तरीके से चीजों को देखने का अनुभव मिलता है, इस माध्यम से बच्चे नई नई खोज करें और एक बेहतर विश्व बनाने को अग्रसर हो। इस अवसर पर आनंद विजय जूनियर साइंटिस्ट ने कहा बच्चों का इस प्रकार से इस आयोजन में शरीक होना बहुत ही सुखद एहसास है।
कृष्ण कुमार, जिला सह क्षेत्रीय समन्वयक साइंस फॉर सोसाइटी मधेपुर, बिहार ने कहा कि बच्चों के द्वारा एक से एक मॉडल तैयार किया गया है ।इस मौके पर राजेश कुमार राजू प्रबंध सह निदेशक आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को सीखने का और नई नई खोज कर चीजों को व्यवहारिक रुप से प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। इसके लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस कार्य के लिए आर आर ग्रीनफील्ड स्कूल मधेपुरा को चुना।
परिणाम
स्वास्थ्य उप विषय में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुमारी, रियल मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बिहारीगंज (स्लाइन मोनेट्रिंग सिस्टम), दूसरा स्थान मोनू कुमार, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मधेपुरा (स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक) ,तीसरा स्थान सक्षम चौरसिया नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल, उदाकिशुनगंज ( आयुर्वेदिक दवाई)
पर्यावरण के लिए जीवन शैली उपविषय में प्रथम स्थान आराध्या हिमांशु, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा (नदी साफ करने वाला जहाज) ,दूसरा स्थान गुंजन कुमारी, माया विद्या निकेतन, (स्मार्ट डस्टबिन), तीसरा स्थान लाडली प्रियदर्शी आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा (हाउ लाइफ चेंजेज).
कृषि उपविषय में प्रथम स्थान निकिता कुमारी, रियल मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बिहारीगंज (स्वचालित सिंचाई यंत्र), दूसरा स्थान पियूष कुमार, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, मुधेपुरा (जानवर से फसल सुरक्षा हेतु यंत्र), तीसरा स्थान अनंत कुमार, डीएबी स्कूल आलमनगर (अगले पीढ़ी के लिए कृषि).
संचार एवं परिवहन उपविषय से प्रथम स्थान कृष भगत, किरण पब्लिक स्कूल, मधेपुरा (एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम), दूसरा स्थान साक्षी सिन्हा नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल, उदाकिशुनगंज (गाड़ी के लिए धुआं सूचक यंत्र), तीसरा स्थान आरुषि कुमारी, शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा (एंटी स्लीप अलार्म).
कंप्यूटेशनल थिंकिंग उपविषय से प्रथम स्थान काजल कुमारी, शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा (ऑनलाइन हेल्थ चेकअप एंड मोनेट्रिंग सिस्टम), दूसरा स्थान हिमांशु रंजन, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मधेपुरा (मोबाइल कंट्रोल बल्ब), तीसरा स्थान दिव्यांशु राज, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा (फायर अलार्म के साथ पानी छिडकाव यंत्र)
अन्य उपविषय में प्रथम स्थान अक्षय आरव, माया विद्या निकेतन, मधेपुरा (वर्षा में स्वचालित खिड़की), दूसरा स्थान गौरव कुमार, मनोहर दुर्गा उच्च उच्य माध्यमिक विद्यालय, सिंहेश्वर (इसरो मॉडल),तीसरा स्थान साक्षी कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तीनटंगा, (स्वचालित एक्सझस्ट पंखा).
मौके पर इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सीo ईo ओo सह निर्देशक आनंद विजय जूनियर वैज्ञानिक के कहा की चयनित 12 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल एवं आविष्कारों का वीडियो प्रेजेंटेशन एवं सिनॉप्सिस को 51 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 24 के लिए एसo सीo ईo आरo टीo पटना भेजा जाएगा।मौके पर विज्ञान शिक्षक सैलेश कुमार चौरसिया, अमृता कुमारी, डॉo अजय कुमार, अन्य एवं विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने प्रदर्शनी में मॉडल को देखा।