मधेपुरा । गोशाला परिसर में गोपाष्टमी महोत्सव 2023 का शुभारंभ विगत शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा की ओर से किया गया। महोत्सव का प्रारंभ वृंदावन मथुरा से आए श्री बांके बिहारी कृष्णलीला संस्थान की ओर से किया जा रहा है। साथ ही विगत 24 नवंबर से ही संध्या पांच बजे से जिले के विभिन्न सरकारी वो गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद संध्या सात बजे से 10 बजे रात्रि तक कृष्णलीला का मंचन होता है। कृष्णलीला का उद्घाटन करते गोशाला अध्यक्ष एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गोपाष्टमी पर्व और भगवान श्रीकृष्ण में अन्न्योनाश्रय संबंध है। कहा जाता है कि भगवान ने इसी दिन गाय चराना प्रारंभ किया था। उन्होंने कहा कि कला संस्कृति विभाग, बिहार सरकार, जिला प्रशासन एवं गोशाला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गोपाष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। मौके पर गोशाला कार्य सदस्य डॉक्टर आरके पप्पू एवं डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि गोपाष्टमी महोत्सव से समाज में सांस्कृतिक चेतना जागृत होता है तथा मधेपुरा के बच्चों को बड़ा मंच हमलोग प्रदान करते हैं जिसमे हमारे बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं दूसरी ओर भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न लीलाओं का मंचन किया जा रहा है जिससे हमारे स्थानीय श्रद्धालु आनंद ले रहे हैं।
विगत शुक्रवार एवं शनिवार को कृष्णलीला टीम की ओर से कृष्ण जन्म एवं पूतना वध का मंचन किया गया। गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने बताया कि 24 से 29 नवंबर तक कृष्णलीला एवं स्थानीय स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। उसके बाद एक से तीन दिसंबर तक मुख्य महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें देश के नामचीन कलाकारों की ओर से गायन, वादन एवं नृत्य का आयोजन किया जाएगा।
मथुरा वृंदावन से कृष्णलीला टीम में मुख्य रूप से श्री बांके बिहारी रासलीला संस्थान के संचालक स्वामी श्री विरेन्द्र तिवारी जी महाराज, व्यास गद्दी पर लवलेश तिवारी, वादन में रज्जू जी, ठाकुरजी, गोविन्द शर्मा, आनंदजी, विरागजी, राकेशजी, कंश अभिनेता पंडित अमित शर्मा, मोनुजी, शिवम, भोलू जी, सुरेशजी, बिजली राजा सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे।