मधेपुरा। बीएनएमयू में पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिन संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में पाठ्य-सामग्री और पहचान-पत्र का वितरण किया गया। निदेशक डॉ. बीएन विवेका ने बताया कि बीएनएमयू कैम्पस में नि:शुल्क प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। इसमें एसएससी, रेलवे, बैंकिंग और बीपीएससी की तैयारी कराई जाती है। मौके पर डॉ. धीरेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ.शंभू प्रसाद सिंह, डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।
31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित: उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बीएनएमयू में मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र संचालित है। इसमें नेट, गेट, जेआरएफ, पीएच.डी आदि परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पर्व निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था है। इसके लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।