मधेपुरा/ सदर प्रखंड के अंतर्गत साहूगढ़ निवासी गौरव कुमार के साथ बीते दिन पश्चिमी बाईपास के मधेपुरा कॉलेज मोड़ के पास मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है ।इस घटना में इनके साथ लूट की भी घटना घटी है ।

विज्ञापन
थाना में आवेदन देते हुए गौरव कुमार ने बताया है कि शनिवार को वह पटना से मधेपुरा आया इसके बाद अपने चचेरे भाई के कमरा पर जा रहा था कि मधेपुरा कॉलेज के रास्ते में पीपल के पेड़ के समीप रवि कुमार रंजन पिता राजीव रंजन जो स्थानीय आजाद नगर वार्ड नंबर 2 का रहने वाला है और प्रभास कुमार पिता राजू यादव जो वार्ड नंबर आठ का रहने वाला है सहित अन्य लड़के उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और गले से सोने का चैन भी छीन लिया ।
बताया उसके जेब से भी करीब 42000 रुपया भी छीन लिया । बताया इस दौरान मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह बचा लिया। गौरव कुमार ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Comments are closed.