मधेपुरा/बी . पी. मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मधेपुरा ने ग्रीन इंजीनियरिंग के महत्व को समझाने और पूरे कॉलेज के छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत, सभी प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों ने वृक्षारोपण के लिए पौधों के साथ हाथ मिलाये और अपने कॉलेज के कैम्पस को हरित बनाने का संकल्प लिया।

विज्ञापन
इस मौके पर, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरबिंद कुमार अमर, वृक्षारोपण कार्यक्रम की संचालना समिति के सदस्य डाॅ अजय गिरी और प्रो. अखिलेश कुमार, जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार, सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य प्राध्यापकगण ने नये छात्रों के साथ मिलकर महाविद्यालय प्रांगण के अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया।
प्राचार्य ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहले भाग में छात्रों को पेड़ लगाने के लिए उन्हें विशेष अनुशासन का ज्ञान दिया गया, ताकि पेड़ स्थानीय जलवायु में सुरक्षित रूप से बढ़ सकें। ये पेड़ न केवल कॉलेज कैम्पस के सौंदर्य को बढ़ावा देंगे, बल्कि पर्यावरण के बेहतरी के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
Comments are closed.