बबलू कुमार/अमन कुमार/ मधेपुरा/ सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी राजेश ने जानकारी देते हुए कहा कि डीजीपी बिहार के आदेश पर कोसी रेंज सहरसा के डीआईजी शिव दीप लांडे के नेतृत्व में चोरी और खोए हुए 25 मोबाईल रिकवर कर सभी पीड़ित व्यक्ति को मधेपुरा थाना बुलाकर बरामद मोबाईल सुपुर्द किया गया। मोबाईल लेने के बाद पीड़ितों के चेहरे पर यूं ही मुस्कान देखने को मिला।
एसपी राजेश कुमार ने आगे बताया कि डीजीपी बिहार के आदेश पर चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम के तहत मधेपुरा पुलिस की टेक्निकल सेल ने 25 चोरी और खोए हुए मोबाईल बरामद कर सराहनीय कार्य किया है।आज सभी पीड़ित व्यक्ति को मोबाईल लेने के लिए मधेपुरा सदर थाना बुलाया गया था। एसपी ने कहा कि जिन जिन लोगों की मोबाईल चोरी हो गई थी या फिर खो गया था और वे समय पर थाने में सनहा दर्ज करवाया था।पुलिस ऐसे मामले की जांच टेक्निकल सेल के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से करके मोबाईल को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान सोशल पुलिसिंग की दिशा में एक महत्पूर्ण एवं सराहनीय कदम है। एसपी श्री कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी का मोबाईल चोरी हो जाती है या खो जाता है तो बिना देर किए तुरंत थाने में सनहा दर्ज कराएं ताकि मोबाईल बरामद करने की दिशा में उचित कार्रवाई स समय किया जा सके।
इस मौके पर मौजूद पीड़ित मोबाईल के स्वामी ने खुशी व्यक्त करते हुए मधेपुरा पुलिस को बधाई दिया।उन्होंने कहा कि मेरे लिए आज खुशी का दिन है कि एक साल पहले चोरी गई मोबाईल पुलिस के अथक प्रयास से मिला है।
Comments are closed.