उदाकिशुनगंज, मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव वार्ड संख्या दो के पवन मिश्र ने घर में घुसकर मारपीट कर समान लूटपाट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामला में पवन ने बताया है कि उसके पिता हरेराम मिश्र मंदिर में पूजा कर महुआ बाजार से वापस घर आ रहे थे । रास्ते में ही गांव के ही आशीष कुमार मिश्र रोककर गाली-गलौज करने लगा। इस बात की जानकारी उसे हुई तो विवाद से परहेज करते हुए, अपने पिता को वापस घर ले आया। जिसके कुछ ही देर बाद एक सुनयोजित तरीके से आशीष कुमार मिश्र, केशव कुमार दोनों पिता तपेश मिश्र, तपेश मिश्र, विभाष मिश्र, कुन्दन कुमार, सुरज कुमार, पुश कुमार, आशुतोष झा सभी मिलकर हरवे -हथियार, लाठी-डंडा, लोहे का रड, दबिया आदि से लैश होकर उनके दरवाजे पर गाली देते हुए आए। स्वजन डर से अपना घर का दरबाजा बंद कर अंदर हो लिए। फिर भी आशीष कुमार मिश्र के द्वारा गाली देते हुए बोला गया कि बाहर निकलो । सभी आरोपित दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर जबरन मारपीट किया। वहीं पांच बोरी अनाज व अन्य सामान लेकर चले गए। जाते वक्त चंद तरह की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल जारी है।
घर में घुसकर मारपीट कर समान लूटने का आरोप , मामला दर्ज
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव वार्ड संख्या दो के पवन मिश्र ने घर में घुसकर मारपीट कर समान लूटपाट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामला में पवन ने बताया है कि उसके पिता हरेराम मिश्र मंदिर में पूजा कर महुआ बाजार से वापस घर आ रहे थे ।
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Support us
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
Related Stories
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement















