Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया चलंत लोक अदालत को रवाना

मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों में चलंत लोक अदालत में होगी विभिन्न वाद विवादों का निपटारा 

- Sponsored -

कोसी टाइम्स संवाददाता

बिहार राज्य विधिक सेवा रियाल्टार, पटना के तत्वाधान में चलंत लोक अदालत का किया गया गठन जो जिला विधिक सेवा इकाई, मधेपुरा के सौजन्य से चलंत लोक अदालत सह विधिक सेवा इकाई जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर न्याय प्रदान करेगी, साथ हीं चलंत लोक अदालत पटना को जिला सत्र मुख्य न्यायाधीश,श्री शिव गोपाल मिश्र व मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा, एवं श्री कुमार माधवेन्द्र,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव ने संयुक्त रूप से बुधवार को हरी दिखा कर रवाना किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

बता दें कि जिला विधिक सेवा प्राधिकारी, मधेपुरा सचिव ने बताया कि न्याय आपके द्वार के अंतर्गत यह इकाई निम्नांकित स्थानों के आधार पर कार्यालय में प्रवेश कर केस का निष्पादन करेगी, प्रथम फेज में प्रखंड कार्यालय मधेपुरा,उदाकिशुनगंज तथा तीसरे फेज मे प्रखंड कार्यालय मुरलीगंज, व प्रखंड कार्यालय पुरैनी, इसी प्रकार चौथे फेज में प्रखंड कार्यालय गम्हरिया और प्रखंड कार्यालय शंकरपुर संबंधित प्रखंड के बाद मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज, ग्वालापाड़ा, आलमनगर मुरलीगंज, कुमारखंड, बिहारीगंज
पुरैनी, चौसा,घैलाढ़ एवं गम्हरिया सिंहेश्वर तथा शंकरपुर में निर्धारित समय के अनुसार चलंत लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वाद विवादों का निस्पादन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि दाखिल खारिज,धारा 107, 145,144 दंड प्रक्रिया संहिता, नामांतरण एवं प्रीलिटिगेशन से संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी।

श्री देवेन्द्र प्रसाद केशरी सेवानिवृत प्रधान न्यायाधीश के नेतृत्व में यह यूनिट निष्पादित योग्य वाद का सुनवाई करेगी, इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी,कुन्दन कुमार सिंह, अनुमंडलाधिकारी, धीरज कुमार सिन्हा, राज कुमार एवं विधिक सेवा प्राधिकार के अन्य कर्मी मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.