अफजल राज/पुरैनी, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के सपरदह पंचायत के करामा चौक पर रविवार के दोपहर लगभग दो बजे बिजली की समस्या से गुस्साए ग्रामीणों ने उदाकिशुनगंज व पुरैनी से करामा होते हुए आलमनगर जाने वाली पीडब्लूडी सड़क को घंटो जाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नयाटोला करामा वार्ड 3 में आलमनगर के सोनबरसा फीडर से बिजली की सप्लाई की जाती है। लगभग पांच दिनों पूर्व से उक्त गांव में बिजली का वोल्टेज कभी कम तो कभी बहुत अधिक हो जाता था। जिसके कारण घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे पंखा, टीवी, मोटर, फ्रिज आदि में बिजली की सप्लाई अधिक वोल्टेज में होने के कारण दर्जनों ग्रामीणों के घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए।
ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को इसकी बार-बार शिकायत की जा रही थी। लेकिन विभाग की ओर से बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं किया जा रहा था। जिससे आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुरैनी से आलमनगर जाने वाली मुख्य सड़क के करामा चौक को रविवार के दोपहर दो बजे जाम कर दिया और टायर भी जलाया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सड़क के जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिसके कारण राहगीरों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सोमवारी का जल चढाने जा रहे सैकड़ों काॅवरियों को भी जाम के कारण रूकना पड़ा।जाम की खबर मिलते ही आलमनगर के सीओ अभय कुमार, आरओ सौरभ कुमार तथा पुरैनी के बीडीओ अरविंद कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को बिजली ठीक कराने का आश्वासन दिया और तत्काल ही औराय फीडर से मिस्त्री मंगा कर बिजली की व्यवस्था को ठीक करवाया गया। इसके बाद लगभग डेढ़ घंटे से जाम सड़क का जाम टूटा।