उदाकिशुनगंज, मधेपुरा प्रतिनिधि।
उदाकिशुनगंज से कॉलेज चौक जाने वाली सड़क के बीच नहर के पास मकान बना रहे व्यवसाई बिरेंद्र गारा 11 हजार तार के स्पर्श में आ गया। जिससे वह झुलस गया। स्वजन ने तुरंत उसे पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को उदाकिशुनगंज बैंक चौक से नहर के रास्ते कॉलेज चौक जाने वाली सड़क के सामने वीरेंद्र गाड़ा उदाकिशुनगंज चर्चित व्यवसायी निर्माणाधीन मकान की छत पर खड़े होकर काम करवा रहे थे। अचानक 11हजार विधुत प्रवाह की तार की चपेट में समा गया। किसी तरह बिजली के तार से अलग कर लोगों ने उसे पीएचसी पहुंचाया। जहां पीएचसी प्रभारी डा. रूपेश कुमार, कंपाउंडर श्रीप्रसाद ने तुरंत उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया।
स्वजनों ने बताया कि छत के ऊपर से तार गया है जहां विभाग के द्वारा डिला छोड़ दिया गया है जिसके कारण यह हादसा हुआ।