उदाकिशुनगंज, मधेपुरा प्रतिनिधि
उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय में शुद्ध पेय जल के लिए केंट लगाया गया है। यह केंट सरकारी व्यवस्था के तहत पंचायती राज विभाग के अधिकारी जय जय राम ने लगवाया है ।
प्रखंड कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को पहले पानी पीने में असुविधा हो रही थी। वहीं शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा था। लोगों की परेशानी को देखते हुए पीने योग्य पानी की व्यवस्था की गई है।
अधिकारी ने बताया कि यह पानी पूरी तरह आयरन मुक्त होगा। वहीं लोगों को ठंडा पानी मिलेगा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।कार्यालय परिसर के प्रतीक्षा हॉल में ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।