चौसा,मधेपुरा/आज मंगलवार को चौसा प्रखंड क्षेत्र के चिरौरी पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वर्ष 2021-22 सत्र के स्कूल पूर्व के बच्चे को पोशाक राशि वितरित की गई। जिस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र पासवान टोला चिरौरी के केंद्र संख्या – 17 पर स्कूल पूर्व के बच्चों को राशि वितरित की गई।
मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता कुमारी केन्द्र पर पहूंच लाभार्थियों के बीच रूपयों वितरण का तरीका बताई।सभी बच्चों के अभिभावकों से इस रूपया की खर्च नही करने व बच्चों के लिए पोशाक खरीदकर देने की बाते कही।सेविका सुलेखा देवी व क्षेत्र के वार्ड सदस्य रमेश पासवान ने सभी बच्चों को अपने हाथों से रूपया का वितरण किया।
मौके पर सहायिका सुशीला देवी,स्थानीय ग्रामीण संजो देवी, सुनिता देवी, आरती देवी, डिंपल देवी, बबीता देवी, नीलू देवी, गौरी देवी, चांदनी देवी, ऊषा देवी, रिमा देवी व कई अन्य लाभार्थी मौजूद रहीं।