अफजल राज/ पुरैनी, मधेपुरा/सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में सरकार के कर्मी व अधिकारी भी बाधक बने हुए हैं। प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 02 में 1 वर्ष पूर्व ही सड़क बनाने के लिए नल जल योजना का पाइप उखाड़ दिया गया था।जिससे यहां के लोगों को पिछले एक साल से नल जल योजना से पानी नहीं मिल रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने पहले तो गांव में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की और इसके बाद नल जल योजना की टंकी के पास पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा इस मामले को लेकर अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण लल्लन भगत, मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद इरशाद, नईम साह, चंद्रकिशोर भगत, मोहम्मद तनवीर, अमजद, मोहम्मद सोनू आलम, जुबेर आलम, मोहम्मद परवेज, शमशेर आलम, सीतांशु भगत, मोहम्मद सिराज आदि ने कहा कि वर्ष 2022 मैं पुरैनी से करामा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क बनाने के क्रम में नल जल योजना का पाइप उखाड़ दिया गया। जिसका मरम्मत अब तक नहीं किया गया है। जिसको लेकर 1 वर्ष पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर मरम्मत कराने की मांग की थी। लेकिन 1 वर्ष बीतने के बाद अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, अब तो नेताओं के तरह अधिकारी भी झूठे आश्वासन दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि पानी आपूर्ति बंद होने से हम लोगों को भारी कठिनाई हो रही है। गर्मी के मौसम में और कठिनाई होती है।
लोगों ने कहा कि अगर उचित कार्रवाई कर सभी परिवारों को जल का सुविधा नहीं कराया जाएगा तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।