मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड के फुलौत पश्चिमी पंचायत निवासी अधिवक्ता विद्याभूषण पासवान के 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की मौत पटना गंगा नदी में नहाने के दौरान हो गयी।। व भप्राप्त जानकारी के अनुसार गोलू कुमार अपने छोटे भाई मिक्की कुमार के आग्रह पर अपने चार साथियों के साथ शनिवार को पटना के दीघा घाट गंगा नदी में स्नान करने गया था। सभी साथी स्नान करने के लिए लगभग 11बजे गंगा नदी में उतरा। नहाने के क्रम में गोलू कुमार का पैर अधिक पानी में फिसल गया। उसे ऊब डुब करता देख चचेरे भाई आदर्श कुमार ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन अथाह पानी में चला गया और डुब गया। एन डी आर एफ, एस डी आर एफ एवं गोताखोरों की मदद से रवि वार को दोपहर बाद शव को बरामद किया गया।
इस घटना की सूचना मिलते हीं पूरे गाँव में मातम छा गया। मृतक की शिक्षिका माँ कविता भारती का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक के पिता उदा किशुनगंज व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं। उन्हौंने बताया कि गोलू डाक्टर बनने का सपना लेकर पटना में रहकर पढ़ाई करता था, लेकिन सब अरमान चूर हो गया।
गोलू की मौत पर बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ मधेपुरा के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान, शिक्षक सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन, नेहा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, गोपाल कृष्ण पासवान, राम प्रकाश रेणु, मणिभूषण आर्य, सज्जाद आलम, नासिर आलम, शम्भू कुमार मेहता आदि शिक्षकों ने गहरी संवेदना प्रकट की है।