मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित चैनपुर गांव वार्ड नंबर 4 में शुक्रवार को दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर हुए जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से एक महिला समेत पांच व्यक्ति घायल हो गए है।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।
चैनपुर गांव वार्ड नंबर 4 निवासी प्रथम पक्ष के जीवन लाल मंडल ने बताया मेरे निजी जमीन का मापी कर समाज के सामने किला खूंटी गा रहे थे उसी दौरान दूसरा पक्ष के जगदीश ऋषि देव,अभिनंदन ऋषि देव, राजकुमार ऋषि देव ,शोभा देवी अन्य परिजन आए और गाली गलौज करते हुए किला खूंट को उखाड़ कर फेंक ने लगे ।विरोध किए तो लाठी डंडे से मारपीट कर एक पक्ष के जीवन लाल मंडल, उमेश मंडल, अमेरिका देवी घायल हो गई जबकि दूसरा पक्ष के अभिनंदन ऋषि देव ने बताया प्रथम पक्ष के जीवन लाल मंडल मेरे जमीन में इला कुट्ट कार कर रास्ता को बंद कर दिया जब पहने गए तो जीवन लाल मंडल उमेश मंडल, अमेरिका देवी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के अभिनंदन ऋषि देव, जगदीश ऋषि देव आदि घायल हो गए है। सभी घायल को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है इलाज के लिए भेजा गया है आवेदन मिलते ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।