मालूम हो कि श्रीसुमन पत्रकारिता एवं साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये अब तक सैकड़ों पुरस्कार एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा आधे दर्जन ऑनरेरी डॉक्टरट्रेट की उपाधि पा चुके हैं। सामाजिक हितार्थ कई सामाजिक संगठनों से जुड़ कर समाज को एक नई दिशा देकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं।पर्यावरण के क्षेत्र में भी इनका अहम योगदान रहा है। लगातार पौधारोपण कर रहे हैं। सड़क दुर्घटना में कई घायलों को अस्पताल तक पहुंचा कर मानवता का परिचय दिया है जो काफी चर्चा का विषय बना रहा। ‘पत्रकारिता भूषण सम्मान 2023′ मिलने पर श्रीसुमन को विभिन्न माध्यमों से बधाई संदेश भी मिल रहे हैं। वहीं पत्रकारिता भूषण सम्मान-2023’ से नमाजे जाने पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने खुशी जाहिर करते हुए बढ़ाई दी। बधाई देने वाले में शहंशाह कैफ, चंद्रकिशोर मंडल, गोविंदा कुमार, राकेश जायसवाल,शिक्षक गौतम कुमार गुप्त, माखनलाल चतुर्वेदी, कुंजबिहारी शास्त्री,महेश कुमार मुरारी, नित्तम कुमार गांधी,प्रो विष्णुदेव प्रसाद सिंह, शबाना नाजनी, रूपेश रंजन, शशि शेखर सुधाकर, कन्हैया भगत,सूरज कुमार जयसवाल, दिलीप कुमार, राजीव कुमार,मनौवर आलम, सत्य प्रकाश गुप्ता विदुर जी, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, अंसार आलम, आरिफ आलम, संजय कुमार,कुमार साजन, इमदाद आलम,जवाहर चौधरी ,पत्रकार रजनीकांत ठाकुर, अभिमन्नु सिंह, विनोद विनीत, अरुण कुशवाहा, प्रिंस कुमार मिठ्ठू, कोमल किशोर राय, गौरव कबीर, गुडुडू ठाकुर, आकाश दीप, कन्हैया महाराज, संतोष कुमार, संजीव झा, अफजल राज, प्रभाष कुमार, राजीव रंजन गांधी, सुमन सौरभ, श्यामल कुमार, रमन कुमार,प्रियंका कुमारी, संगठन के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,कोशी प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर कुमार, जिलाध्यक्ष सुलेन्द्र कुमार समेत दर्जनों लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन को मिला पत्रकारिता भूषण सम्मान
मधेपुरा संवाददाता/हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए विशेष एवं उत्कृष्ट कार्यों, निर्भीक, निष्पक्ष, निःस्वार्थ तथा कर्मठता से की जा रही समाज सेवा के लिए ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सह जिले के चौसा प्रखंड निवासी संजय कुमार सुमन को काव्यकला सेवा संस्थान, मोहरनिया जनपद सीतापुर ( उ.
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
मधेपुरा संवाददाता/हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए विशेष एवं उत्कृष्ट कार्यों, निर्भीक, निष्पक्ष, निःस्वार्थ तथा कर्मठता से की जा रही समाज सेवा के लिए ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सह जिले के चौसा प्रखंड निवासी संजय कुमार सुमन को काव्यकला सेवा संस्थान, मोहरनिया जनपद सीतापुर ( उ. प्र.) के द्वारा पत्रकारिता भूषण सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष अवनीश त्रिवेदी ‘अभय’, वरीय उपाध्यक्ष श्रीकान्त त्रिवेदी, उपाध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी, महामंत्री अविनाश मिश्र ‘अंजान’, सचिव वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री शिवप्रताप सिंह चौहान ने संजय कुमार सुमन को ‘पत्रकारिता भूषण सम्मान-2023’ से विभूषित करते हुए गौरवान्वित हैं और उन्होंने संजय सुमन के उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
मालूम हो कि श्रीसुमन पत्रकारिता एवं साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये अब तक सैकड़ों पुरस्कार एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा आधे दर्जन ऑनरेरी डॉक्टरट्रेट की उपाधि पा चुके हैं। सामाजिक हितार्थ कई सामाजिक संगठनों से जुड़ कर समाज को एक नई दिशा देकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं।पर्यावरण के क्षेत्र में भी इनका अहम योगदान रहा है। लगातार पौधारोपण कर रहे हैं। सड़क दुर्घटना में कई घायलों को अस्पताल तक पहुंचा कर मानवता का परिचय दिया है जो काफी चर्चा का विषय बना रहा। ‘पत्रकारिता भूषण सम्मान 2023′ मिलने पर श्रीसुमन को विभिन्न माध्यमों से बधाई संदेश भी मिल रहे हैं। वहीं पत्रकारिता भूषण सम्मान-2023’ से नमाजे जाने पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने खुशी जाहिर करते हुए बढ़ाई दी। बधाई देने वाले में शहंशाह कैफ, चंद्रकिशोर मंडल, गोविंदा कुमार, राकेश जायसवाल,शिक्षक गौतम कुमार गुप्त, माखनलाल चतुर्वेदी, कुंजबिहारी शास्त्री,महेश कुमार मुरारी, नित्तम कुमार गांधी,प्रो विष्णुदेव प्रसाद सिंह, शबाना नाजनी, रूपेश रंजन, शशि शेखर सुधाकर, कन्हैया भगत,सूरज कुमार जयसवाल, दिलीप कुमार, राजीव कुमार,मनौवर आलम, सत्य प्रकाश गुप्ता विदुर जी, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, अंसार आलम, आरिफ आलम, संजय कुमार,कुमार साजन, इमदाद आलम,जवाहर चौधरी ,पत्रकार रजनीकांत ठाकुर, अभिमन्नु सिंह, विनोद विनीत, अरुण कुशवाहा, प्रिंस कुमार मिठ्ठू, कोमल किशोर राय, गौरव कबीर, गुडुडू ठाकुर, आकाश दीप, कन्हैया महाराज, संतोष कुमार, संजीव झा, अफजल राज, प्रभाष कुमार, राजीव रंजन गांधी, सुमन सौरभ, श्यामल कुमार, रमन कुमार,प्रियंका कुमारी, संगठन के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,कोशी प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर कुमार, जिलाध्यक्ष सुलेन्द्र कुमार समेत दर्जनों लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Support us
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
Related Stories
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement















