Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई दर्दनाक  मौत,परिजनों में छाया मातम

- Sponsored -

राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

गम्हरिया थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर लिटियाही पथ में भेलवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया गया कि घटना  सोमवार की देर रात्रि की है।

विज्ञापन

विज्ञापन

थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर रात तकरीबन 1:30 बजे के आसपास बैजनाथपुर लिटियाही पथ में भेलवा गांव के समीप एक बांस लदा ट्रैक्टर खड़ा था जिसमें पीछे से बाईक सवार युवक ने जोरदार ठोकर मार दिया।टक्कर इतना जबसदस्त था की बाईक के परख्च्चे उर गए और युवक के छाती में बांस इस पार से उस पार हो गया और तत्काल  घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई।बताया यह भी गया कि युवक के साथ एक महिला भी थी जो घायल हो गया है।जिन्हें पुलिस ने ईलाज के लिए मधेपुरा भेज दिया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि उसी रास्ते से गम्हरिया की ओर आ रही एक कार सवार व्यक्ति ने गस्ती कर रही गम्हरिया पुलिस को घटना की जानकारी दी।जानकारी मिलते ही  गम्हरिया  पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर घायल को पुलिस वाहन से ईलाज के लिए मधेपुरा भेज दिया और लाश को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान करने में जुट गई।

बताया गया कि मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगलवारा ईसरायन कला वार्ड नम्बर 08 निवासी राजेन्द्र मेहता के 32 वर्षीय पुत्र प्रमोद मेहता के रूप में लाश की पहचान कर ली गई है। घटना की जानकारी मृतक के घरवालों को  पुलिस के द्वारा दे दी गई है।घटना की जानकारी पर मंगलवार की सुबह मृतक प्रमोद मेहता के गांव से उनके भाई, चाचा, भतीजा, सहित अन्य सगा संवंधी गम्हरिया थाना पहुँच कर लाश की शिनाख्त किया।

मृतक प्रमोद मेहता के भाई प्रदीप मेहता जो वार्ड सदस्य हैं ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमोद अपने ससुराल हसनपुरा से गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी गांव बारात में शामिल होने जा रहा था जो भेलवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई ।उन्होंने बताया कि मृतक अपने पीछे 3 नाबालिक संतान को अपने पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी लड़की साक्षी कुमारी जिनका उम्र 7 वर्ष है जबकि एक 5 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है और 3 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार।पत्नी ममता देवी को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह बेहोश बदहवास घर पर है ।उन्होंने बताया कि घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस के द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा जा रहा है और पोस्टमार्टम कराकर लाश को मृतक के घर वालों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। गम्हरिया पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर  थाना ले आई है ।थानाध्यक्ष ने बताया की आवेदन मिलने के उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.