पुरैनी ,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए पोशाक राशि का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मधुरिमा कुमारी सिंह ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर भ्रमण कर पोशाक राशि का वितरण कराया।
सीएसपीओ मधुरिमा कुमारी सिंह ने बताया कि एक बच्चे को 400 रुपए उसके पोशाक के लिए दिए जा रहे हैं। केंद्रों का संचालन सरकार के निर्देशानुसार किया जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार बच्चों के लिए पोशाक राशि का वितरण कराया जा रहा है।
सभी आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका से आग्रह किया कि नियमानुसार केंद्र का संचालन करें । अभिभावकों से आग्रह किया कि इस राशि से निश्चित रूप से सभी अपने छोटे छोटे बच्चे को ड्रेस सिलवा देंगे। यह पैसा ड्रेस के लिए दिया जा रहा है,जिससे कि प्रतिदिन बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर ड्रेस पहनकर पढ़ने आए।
वही गणेशपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 48 पर वार्ड सदस्य मोहम्मद बदरुल आलम के द्वारा 40–40 बच्चों को पोशाक राशि के रूप में प्रत्येक बच्चा ₹400 की नगद राशि प्रदान किए। राशि प्रदान के दौरान बच्चों के अभिभावकों को सुझाव दिया कि राशि को दूसरे कामों में खर्च ना करें बच्चों को पोशाक खरीद कर समय पर स्कूल भेजें।
मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोशाक वितरण के समय बच्चों के अभिभावक एवं सेविका तथा सहायका उपस्थित थी।