अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा /पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत गणेशपुर पंचायत सरकार भवन में सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी, बिहार, पटना के द्वारा मनरेगा,राशन, शौचालय, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का भौतिक सत्यापन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में गणेशपुर पंचायत अंतर्गत 01 से 14 वार्ड तक का भ्रमण कर मनरेगा योजना अंतर्गत भी जांच किया।

विज्ञापन
जांच में लोगों ने पशु शेड, बकरी शेड, मजदूरी की राशि बढाने पर चर्चा किया। इस दौरान जन वितरण प्रणाली दुकान का भी जांच किया जिसमें लाभुकों ने बताया कि एक यूनिट पर ढाई सौ ग्राम राशन कम देता है और ज्यादातर लाभुकों ने उसना चावल की मांग की और बताया कि वर्तमान में जो अरवा चावल मिलता है वह काफी सड़ा हुआ रहता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में भी लाभुकों से पूछा एवं संबंधित अधिकारी से भी बात किए जिसमें बताया कि वित्त वर्ष 23एंव 24 में आवंटन ही नहीं आया है जबकि पंचायत क्षेत्र में अधिकतर लोगों ने कहा कि सरकार नए स्तर से आवास सूची स्थल पर आकर कर बनाया जाए ताकि सभी दलित महादलित एवं अन्य सभी जाति के लोगों को बेघर लोगों को आवास मिल सके ।
जनसुनवाई कार्यक्रम में मुखिया मो वाजिद, सचिव जेपी राम, रोजगार सेवक मनिष कुमार,उप मुखिया सुनील कुमार वार्ड सदस्य भारती देवी, संजीदा खातुन,समया देवी, विरेन्द्र ठाकुर, अनिता देवी,रीणा देवी, बदरुल, दिनेश सहनी, रविन्द्र कुमार सिंह, आरती देवी, सुनील कुमार,झमरुन खातुन, संजय ठाकुर, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति रुपेश झा, अमित पौद्दार,विपीन कुमार,नवल किशोर साह सहित पंचायत के दर्जनों लोग मौजूद रहें।
Comments are closed.