सिविल सर्जन ने किया अस्पताल का निरीक्षण,कर्मियों में हड़कंप
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी का किया गया औचक निरीक्षण
अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी का औचक निरीक्षण सिविल सर्जन डॉक्टर मिथलेश ठाकुर ने किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थित पंजी देखें। पंजी के निरीक्षण के उपरांत सिविल सर्जन ओपीडी,प्रसव कक्ष, इमरजेंसी, सफाई सहित पुरे सीएचसी का घूम घूमकर जायजा लिया।
इस दौरान सीएस ने मरीज को दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे परिवार नियोजन कार्यक्रम, दवा वितरण, लैब जांच, हेल्थ कार्ड बनाने, टीकाकरण कार्य, वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कई जानकारी सीएचसी प्रभारी डाॅ. विनय कृष्ण प्रसाद से प्राप्त की । बाद में चिकित्सक के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।
सिविल सर्जन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल में सभी कर्मी मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनय कृष्ण प्रसाद को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगर कोई भी कर्मी डयूटी के प्रति लापरवाही बरतते हैं, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर रूम के सुव्यवस्था को देख संतुष्ट दिखे ।
निरीक्षण के दौरान डॉ राजेश कुमार रंजन, लिपिक रजनीश कुमार,डॉ अविनाश कुमार, नर्स पिंकी कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।
मालूम हो कि 4 दिन पहले भी एसडीएम एएस जेड हसन ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। लगातार अधिकारियों के द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण होने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा है।