• Others
  • स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 10 वां वार्षिकोत्सव

    ब्यूरोमधेपुरा/जिले के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल चौसा परिसर में विद्यालय का 10 वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।वहीं विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसे प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।साथ ही


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    ब्यूरोमधेपुरा/जिले के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल चौसा परिसर में विद्यालय का 10 वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।वहीं विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
    जिसे प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।साथ ही मैट्रिक एवं इंटर में सर्वोत्तम अंक लाने विद्यार्थियों को भी फूलमाला, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।


    समारोह में थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है।उन्होंने कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने समझने की शक्तियां बढ़ती है। जिससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही।
    सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।


    मौके पर राजद नेत्री सीमा गुप्ता, शिक्षक शाहनवाज आलम, मसीर आलम सिद्दीकी माखनलाल चतुर्वेदी,साहित्यकार संजय कुमार सुमन,सांसद प्रतिनिधि कुन्दन कुमार बंटी, नीलेश कुमार,प्रो उमेश प्रसाद यादव,गौतम कुमार गुप्त, विद्यालय के निदेशक आशीष कुमार, प्राचार्य काजल कुमारी,नूतन कुमारी, प्रियंका कुमारी, जिया कुमारी,आँचल कुमारी,दीपक कुमार,अजय कुमार,जगदीश साह,राजेंद्र भगत,जवाहर चौधरी,आरिफ आलम,मो फखरुद्दीन समेत दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरियोग्राफर आकाश कुमार ने की।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together