Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत किसानों को किया जागरूक

- Sponsored -

मधेपुरा/ गर्मी के दिनों में मौसम के शुष्क रहने तथा वातावरण का तापमान अधिक होने के कारण अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती हैं ऐसे में छोटी सी लापरवाही से जान माल के नुकसान का कारण बन जाता है थोड़ी सी सतर्कता से अगलगी की बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है ।इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने किसान व आम लोगों को अगलगी से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को जिले के सिंहेश्वर के रानीपट्टी एवम गम्हरिया के औराही एकपरहा पंचायत का भ्रमण किया तथा किसानों को फसलों के डंठल को नहीं जलाने एवम थ्रेसर के प्रयोग में सावधानी बरतने ताकि गांव में अगलगी की घटना नही हो के बारे में जागरूक किया ।

आमलोगों को आग लगने पर बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थ होने के साथ ही गर्मी में काफी तेजी से वाष्पित होता रहता है ऐसे में दूर से भी चिंगारी मिलते ही आग तेजी से लगती है तथा उसपर काबू पाना कठिन हो जाता है इसलिए इस मौसम में सावधानी जरूरी है।

विज्ञापन

विज्ञापन

उसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा में गेहूं(प्रभेद, एच डी 2967) फसल का जांच कटनी प्रयोग में भाग लिया तथा कृषि विज्ञान केंद्र पर चल रहे विभिन्न अनुसंधान कार्यों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डा विपुल कुमार मंडल, कृषि वैज्ञानिक डा. मिथिलेश रॉय, डॉ आर पी शर्मा, डॉ विश्वकर्मा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती, जिला कृषि समन्वयक सोहन सिंह के आलावे मंडन भारती कृषि महाविद्यालय के छात्र एवम छात्रा उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.