Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/kositimes/web/kositimes.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
चौसा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई अंबेडकर साहेब की 132 वीं जयंती - Kosi Times
  • Others
  • चौसा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई अंबेडकर साहेब की 132 वीं जयंती

    मधेपुरा ब्यूरो/जिले के कन्या मध्य विद्यालय चौसा में आज शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब की 132 वीं जयंती मनाई गई।मौके पर विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डॉ अंबेडकर साहेब की कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर एक


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/जिले के कन्या मध्य विद्यालय चौसा में आज शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब की 132 वीं जयंती मनाई गई।मौके पर विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डॉ अंबेडकर साहेब की कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों बच्चों ने भाग लिया। सफल प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने की।
    समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने कहा कि स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा, समाज सुधारक डॉ. आंबेडकर देश के एक राष्ट्रीय नेता थे। सामाजिक भेदभाव, अपमान की जो पीड़ा उनको सहनी पड़ी थी, उसके विरुद्ध उन्होंने संघर्ष कर सबों को न्याय दिलाया।
    बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने कहा कि डॉ.अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है। भीमराव आंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा था। यह संविधान जाति और धर्म की परवाह न करते हुए सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। अंबेडकर जयंती को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। देश और समाज के प्रति अमूल्य योगदान के कारण डॉ भीमराव अंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।


    मौके पर विद्यालय के शिक्षक गोविंदा कुमार, पुरुषोत्तम कुमार,अमीम आलम,उमेश प्रसाद यादव, शुभम कुमारी, प्रतिभा कुमारी,विंदु कुमारी, विभा कुमारी,विंदुला कुमारी, रेहाना खातून समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। विद्यालय में आयोजित परिचर्चा में संध्या कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय एवं शिवानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
    दूसरी ओर,उ0म0वि0बड़की बढ़ौना में भी बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम सभी शिक्षकों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। उसके बाद एक महती सभा का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

    मौके पर शिक्षक मनीष कुमार, आशीष कुमार, लड्डू कुमार शर्मा, कुमारी साधना भारती और सोनी शर्मा उपस्थित हुए।
    प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त ने कहा कि भीमराव रामजी आम्बेडकर, डॉ॰ बाबा साहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था।
    आज बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जयन्ती के अवसर पर उ0म0वि तियरटोला फुलौत मे भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित व्यक्तियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दिया गया तथा उपस्थित लोगों द्वारा बाबा साहब के बारे में संबोधन कर बताया गया।

    इस अवसर पर उ0उ0मा0 विद्यालय तियरटोला फुलौत से वर्ष 2022 में माध्यमिक परीक्षा में टॉप 5 छात्र /छात्राओं को उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित कराया गया।

    इस अवसर पर जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता, फुलौत पश्चिमी मुखिया विनोद कुमार भारती, फुलौत पूर्वी मुखिया बबलू ऋषिदेव, फुलौत पश्चिमी सरपंच लालू यादव, कनीय अभियंता चौसा इन्द्रजीत रजक पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्याम देव पासवान, पूर्व संकुल समन्वयक अमलेश राय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार राजन, शिक्षक प्रमेन्द्र कुमार, प्राणेश कुमार, अशोक चौधरी, दीपक कुमार राजन शिक्षिका अनुसूईया कुमारी, प्रिया रानी, जाकिया खातुन, मंजुषा कुमारी, रेणु कुमारी एवं नव प्रा वि पासवान टोला फुलौत पश्चिमी की प्रधान शिक्षिका सुधा कुमारी, नवप्रावि घसकपुर फुलौत पश्चिमी के प्रधान शिक्षक सुनील कुमार सिंह नव प्रा वि शैलेश स्थान फुलौत की कविता भारती एवं नेहा कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा एवं अभिभावक मौजूद थे।

    इसके अलावे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लौआलगान व घोषई,प्राथमिक विद्यालय बाकर टोला,उमवि नवटोलिया घसकपुर,प्रा०वि० पासवान टोला समेत अन्य विद्यालयों में भी अम्बेडकर साहब की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।