मधेपुरा/ मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही मधेपुरा प्रखंड क्षेत्र में छात्रों में खुशी माहौल है .श्री दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घेलाढ के छात्रा खुशबू चंद्रा ने 413 अंक लाकर विद्यालय सहित गांव इलाके का नाम रौशन किया है.

विज्ञापन
मालूम हो कि सदर प्रखंड के साहुगढ 01दुल्हाराम टोला के गांव के एक साधारण किसान पिता प्रफुल चंद्र के पुत्री खुशबू चंद्रा गांव में रहकर अपनी पढ़ाई के लिए साइकिल से घैलाढ़ प्रतिदिन जाया करती थी वही पिता गांव में किसान का काम करते हैं जबकि माता प्रमिला देवी गृहणी है। वही खुशबू चंद्रा ने बताया वे आगे सिविल सर्विस में जाकर देश व समाज सेवा करना चाहता है .उन्होंने यहां तक पहुंचने का श्रेय निजी शिक्षक सह विद्यालय महेंद्रपुर के शिक्षक साथ में माता पिता को दिया है। वही खुशबू चंद्रा के द्वारा 413 अंक लाने पर पंचायत के मुखिया नंदनी राम, डॉ गुरुवानंद बाबा, मधुशुदन यादव, संगीत शिक्षक सरपंच मेथर सदा, कामेश्वर यादव, बेगेस्वर यादव ने बधाई दी है.
Comments are closed.