• Others
  • पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण कर  मनाया गया जन्मदिन

    लालमोहन कुमार@जानकीनगर, पूर्णिया जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 13 के राधे मरर टोला के समाजसेवी आरती यादव के पुत्री आंचल सिंह के पहले जन्मदिन के मौके पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण करने पहुंची। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव ने कहा कि मानव जीवन पर्यावरण


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    लालमोहन कुमार@जानकीनगर, पूर्णिया

    जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 13 के राधे मरर टोला के समाजसेवी आरती यादव के पुत्री आंचल सिंह के पहले जन्मदिन के मौके पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण करने पहुंची।

    श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव ने कहा कि मानव जीवन पर्यावरण पर टिका हुआ है। हमे स्वच्छ जल, थल और वायु स्वस्थ जीवन के लिए चाहिए हि चाहिए। ये हमारी मूल भूत आवश्यकताएं है। जन -जीवन बिना प्रकृति के अर्थ विहीन है। हमारे देश में इसे लेकर कानून तो बहुत सख्त है परंतु बदलाव कानून से नहीं मानसिक अवधारणा को बदलने से संभव है। आज पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और कर्मठता से कार्य कर रही श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन, समाज के हरेक वर्ग को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते आ रही है। इसी संदर्भ में बनमनखी प्रखंड क्षेत्र के जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड 13 के राधे मरर टोला में जन्मदिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण का मंगल कार्य किया गया। जहां अपनी लक्ष्मी स्वरूपा पुत्री आंचल सिंह के पहले जन्मदिन के मौके पर समाजसेवी लालमोहन यादव और आरती यादव ने एक फलदार पौधा अपने निजी जमीन में तो वही दूसरा फलदार पौधा राधे मरर टोला स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में लगाकर पर्यावरण संरक्षित करने का वचन लिया।

    समाजसेवी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। हम सभी को इसके लिए जागरूक होना होगा। वृक्षारोपण में समाज के सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। सभी मनुष्य को अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। हर लोगों को प्रत्येक वर्ष कम से कम 5 पेड़ लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा भी करनी होगी।

    मौके पर उपस्थित श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है। आज वर्षा ना होने के मुख्य कारण पेड़ों की कमी है,साथ ही बसंत यादव ने पौधा लगाने की अपील किया।

    मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम व जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक बसंत यादव, शेशव कुमार, आनंद कुमार, बाबूल यादव, चंदन कुमार यादव, विनोद यादव,मनोज यादव, रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अनिल महतो, वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य चंद्रशेखर महतो, वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य चंदन कुमार महतो, रामपुर तिलक पंचायत के कृषि सलाहकार अजय कुमार आजाद, विकास ठाकुर,कार्तिक कुमार, सरवन कुमार, राजद नेता सुबोध कुमार यादव,वर्षा कुमारी,अंजली कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together