• Others
  • तारा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मीडिया मधेपुरा बनाम सहरसा के बीच खेला गया मैच 

    आशीष कश्यप@पतरघट, सहरसा पस्तपार में आयोजित तारा देवी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मधेपुरा मीडिया और सहरसा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें मीडिया सहरसा की टीम ने मधेपुरा मीडिया टीम को पांच विकेट से हराकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। जिसका शुभारंभ जेडीयू के प्रदेश महासचिव सह एसपीएम लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    आशीष कश्यप@पतरघट, सहरसा

    पस्तपार में आयोजित तारा देवी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मधेपुरा मीडिया और सहरसा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें मीडिया सहरसा की टीम ने मधेपुरा मीडिया टीम को पांच विकेट से हराकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। जिसका शुभारंभ जेडीयू के प्रदेश महासचिव सह एसपीएम लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यजीत यादव और चंद्र किशोर यादव ने किया।

    खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ सत्यजीत यादव ने कहा कि मानव जीवन में खेल का अहम योगदान है। खेल के मैदान में अनुशासन और लक्ष्य प्राप्ति के प्रति जुनून बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में इतना बड़ा और भव्य आयोजन बिरले ही देखने को मिलता है। सत्यजीत यादव ने कहा कि खेल और शिक्षा के क्षेत्र में पस्तपार का अलग पहचान है। यहां का आयोजन अनुकरणीय होता है। उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। चंद्र किशोर यादव ने कहा कि खेल से धन और शोहरत दोनों मिलता है। स्वागताध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने अतिथियों का स्वागत किया।

    समारोह की अध्यक्षता प्रो. अमरेंद्र नारायण सिंह ने की। मैच के प्रारंभ में मधेपुरा मीडिया टीम के कप्तान डॉ अमिताभ कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जिसमें मधेपुरा मीडिया टीम के कप्तान डॉ अमिताभ  38 रन, बंटी कुमार 20 रन, मनीष कुमार 17 रन, सुशांत कुमार 14 रन, डाॅ आई सी भगत 5 रनों का योगदान दिए। गेंदबाजी करते हुए सहरसा सहरसा टीम के जावेद उस्मानी 3 ओवर में 3 विकेट,फैयाज मुरानी 3 ओवर में 1 विकेट,कप्तान डाॅ दीपक सिंह 3 ओवर में 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम ने 10 ओवर 4 गेंद में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज किया। जिसमें सहरसा टीम के उत्तम सिंह 60 रन, जावेद उस्मानी 34 रन, कप्तान डॉ दीपक सिंह 5 रन, फैयाज मुरानी 5 रन बनाए।

    गेंदबाजी करते हुए मधेपुरा मीडिया टीम के कप्तान डॉ अमिताभ 3 ओवर में 1 विकेट, माजिद 2 ओवर में 2 विकेट, मनीष कुमार 3 ओवर में 1 विकेट लिए। विजेता टीम के कप्तान एवं उपविजेता टीम के कप्तान को अध्यक्ष प्रो. अमरेंद्र नारायण सिंह, सुबोध नारायण सिंह के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। जहां मैंच के एम्पायर सोना सुधीर एवं दीपांशु, स्कोरर आनंद आर्य, आशुतोष आनंद, कॉमेंटेटर संदीप यादव एवं सौरभ सिंह थें। इस मौके पर सुबोध नारायण सिंह, डॉ. दीपक सिंह, उत्तम सिंह, मंटू यादव, अमित यादव, दीपक साह, मसीहा, सोना सुधीर, संदीप यादव सहित अन्य मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।