• Others
  • जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

    मोहम्मद मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव शिरकत किए। बैठक में प्रखंड के


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मोहम्मद मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

    कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव शिरकत किए। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत अध्यक्ष जदयू के पदाधिकारी, पार्टी के कार्यकर्ता बैठक में भाग लिए।

    बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव ने कहा आगामी 1 अप्रैल और 14 अप्रैल को होने वाले भीम संवाद भीम चौपाल संवाद को सफल बनाने को लेकर विशेष चर्चा की गई। नव चयनित जिला अध्यक्ष डॉ रमेश ऋषिदेव को माला पहना कर जदयू अध्यक्ष संजय कुमार गांधी और पूर्व मुखिया उमा शंकर चौधरी ने डायरी और कलम देकर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष डॉ रमेश ऋषिदेव ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा मधेपुरा के दोनों अनुमंडल में होने वाले भीम संवाद और भीम चौपाल कार्यक्रम को सफल कैसे बनाया जाए उसको लेकर बात की गई। उन्होंने कहा आज देश में बीजेपी ने नफरत की बुजबो कर आज देश गुलामी की ओर बढ़ रही है समाज को नफरत कि राजनीति में बांट दिए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री जिन्होंने संप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आज विकास कि जो रत है उन्हें रुकने नहीं दिया है आगामी आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार और देश बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

    मौके पर सभी वक्ताओं ने भीम संवाद और भीम चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बारी बारी अपनी बात रखें। मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष डॉ रमेश ऋषिदेव, प्रदेश सचिव ललन कुमार, आनंद कुमार, अशोक कुमार मेहता, नवीन कुमार, प्रोफेसर प्रमोद यादव, नित्यानंद ऋषि देव, मुखिया राजीव कुमार, दिनेश मंडल, सुबंधु दास, गणेश यादव, विनोद यादव, नरेश कुमार साह, विष्णु कुमार यादव, मोहम्मद इस्लाम, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद ईसा, मोहम्मद हिदायत, रतन कुमार यादव, प्रदीप कुमार मेहता, संतोष कुमार, विनोद कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे।

     

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together