कोसी टाइम्स मधेपुरा
सदर अंचलाधिकारी योगेंद्र दास ने अंचल कार्यालय में सोमवार को विशेष जनता दरबार आयोजित कर सैकड़ो फरियादियों का फरियाद सुना वही लोगों ने अंचलाधिकारी के समक्ष खुलकर अपनी समस्या रखी और अंचलाधिकारी ने भी उन्हें गौर से सुना।
वही सीओ योगेंद्र दास ने विशेष जनता दरबार के बारे में बताया कि हर सप्ताह थाना में जनता दरबार का आयोजन तो किया ही जाता है लेकिन क्षेत्र में जल्द से जल्द जमीन संबंधित उलझन को निपटाने के लिए महीना में एक बार अंचल कार्यालय में विशेष जनता दरबार काआयोजन किया जाता हैं।उन्होने बताया की जनता दरबार में कुल 123 फरियादियों ने विभिन्न प्रकार की परेशानियां सुनाते हुए उसके निदान की गुहार लगाई। शिकायतों में सुखाड़ राशि को लेकर विवाद भूमि विवाद, नल जल योजना, बिजली, सिंचाई, आपदा आवास योजना, पुलिस विभाग सहित कई मामलों की भरमार रही।

विज्ञापन
अंचलाधिकारी योगेंद्र दास ने सभी फरियादियों के आवेदन पर बारीबारी से देखा और उनसे बातचीत कर उनकी पीड़ा की वजह भी जानी। दरअसल अधिकांश मामले छोटे-मोटे भूमि विवाद से संबधित
थे ।अंचलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार में आए सभी मामलों को विशेष रुप से
ध्यान देते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया है।