• Others
  • पोषण पखवाड़ा आयोजन को लेकर अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर  जागरूकता रथ को किया रवाना

    मधेपुरा ब्यूरो/जिला प्रोग्राम कार्यालय, आई.सी.डी.एस, मधेपुरा द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जिला स्तरीय पोषण जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता रविन्द्र नाथ प्रसाद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रश्मि कुमारी, जिला आई.टी. प्रबंधक श्री तरुण कुमार , जिला समन्वयक अंशु कुमारी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी एवं मो इमरान आलम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/जिला प्रोग्राम कार्यालय, आई.सी.डी.एस, मधेपुरा द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जिला स्तरीय पोषण जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता रविन्द्र नाथ प्रसाद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रश्मि कुमारी, जिला आई.टी. प्रबंधक श्री तरुण कुमार , जिला समन्वयक अंशु कुमारी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी एवं मो इमरान आलम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया।


    अपर समाहर्त्ता श्री प्रसाद ने कहा कि पोषण रथ गाँव-गाँव मे जाकर लोगों को सही पोषण संबंधित विशेष जागरूकता करेगी जिससे देश रोशन होगा और समुदाय में पोषण के प्रति लोगों का जागरूकता बढ़ेगी।
    जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रश्मि कुमारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का लक्ष्य श्री अन्न(मिलेट) जैसे- ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, चीना इत्यादि के स्वास्थ्य लाभों और कठोर जवलवायु परिस्थितियों में श्री अन्न(मिलेट) की खेती की उपयुकता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।
    वहीं जिला समन्वयक सुश्री अंशु कुमारी द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित सभी गतिविधियों को जन- आंदोलन डैशबोर्ड पर अपलोड किया जा रहा है। जन-आंदोलन पर गतिविधियों का अपलोडिंग में राज्य स्तर पर मधेपुरा जिला का पंचम स्थान है।
    इस अवसर पर उच्च वर्गीय लिपिक पवन कुमार, जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार, रूपम कुमारी, परामर्शी रोबिन कुमार, कार्यपालक सहायक सुधाकर, एम.टी.एस दीपक कुमार के साथ-साथ कई कर्मी उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together