Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

तीन दिवसीय सुगर पालन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

- Sponsored -

मोहन कुमार/मधेपुरा/ जिला मुख्यालय के संयुक्त कृषि भवन सभागार में कोसी बेसिन विकास परीयोजना द्वार तीन दिवसीय सुगर पालन प्रशिक्षण शिविर का शुरुआत जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के पहले सत्र में कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने सुगर में होने वाले अंतह एवं वाह्य कृमि से नुकसान एवं उससे उपचार के बारे में विस्तार से बताया।

विज्ञापन

विज्ञापन

डॉ. रमण ठाकुर ने सुगर पालन के साथ-साथ बत्तख एवं मछली पालन का समेकित उत्पादन कर रोजगार को बढ़ावा देने की सलाह देते हुए बताया कि इन तीनों के उत्सर्जित पदार्थ एक दूसरे के उपयोग में आता है जिससे समेकित रूप से किसानों को काफी लाभ अर्जित हो सकता है। प्रशिक्षण के लिये आये जिले के 26 किसानों को काफी कुछ जानकारी प्राप्त की।

प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वारिय वैज्ञानिक डॉ बिपुल कुमार मंडल, सहायक निर्देशक उद्यान मधेपुरा किरण भारती, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण मधेपुरा मुरारी कुमार, सहायक निर्देशक कृषि विभाग मधेपुरा लोकेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव तांती, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी उदाकिशनगंज मुकेश कुमार, उप परियोजना निर्देशक मोहम्मद मेराज, तकनीकी सहायक सरोज कुमार, जितेंद्र कुमार एवं कृषि कार्यालय के सभी कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.